कोलकाता में रेप-मर्डर केस से आक्रोशः नोखा में डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। नोखा शहर में भी इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हुआ, जहां शुक्रवार रात को जिला अस्पताल के कार्मिकों और चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला।
जिला अस्पताल के कार्मिकों और चिकित्सकों ने कैंडल मार्च के दौरान पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके लिए न्याय की मांग की। इस अवसर पर जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुनील बोथरा, डॉ. मुनीलाल पिलानिया, डॉ. दिनेश बिश्नोई, डॉ. मुकेश शिवरान, डॉ. सुंदरलाल धारणिया, डॉ. विनोद कुमावत, डॉ. निशांत, नर्सिंग स्टाफ देवकिशन बिश्नोई, आशु सिंह, सत्यनारायण भार्गव, भावना तंवर और रेजीडेंट डॉक्टर उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ आवाज उठाई और शीघ्र न्याय की अपील की।