नोखा में 21 घंटे में 155 एमएम बारिशः प्रशासन ने प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, पानी की निकासी व्यवस्था को कराया ठीक
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में 21 घटों में 155 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश से पानी एकत्रित होने पर प्रशासन को पूरे अमले के साथ आमजन को राहत पहुंचाने में जुटना पड़ा। शुक्रवार को सीजन में पहली बार बादल जमकर बरसे। गुरुवार दोपहर शुरु हुई बारिश रुक-रुककर शुक्रवार दोपहर तक जारी रही। करीब 22 घंटे में रुक-रुककर बारिश होती रही। झमाझम बारिश से शहर से लेकर गांव तक पूरा क्षेत्र पानी से तरबतर हो गया।
जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से निचले इलाके की बस्तियों में जलभराव हो गया। कुछ स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया। आधा दर्जन मकान व दीवारें धराशायी हो गए। तहसील कार्यालय के नायाब तहसीलदार नरसी टाक ने बताया कि नोखा में गुरुवार दोपहर तीन बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक 155 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक मार शहर की निचली बस्तियों में पड़ी। मोहनपुरा, कानपुरा, जोरावरपुरा, उगमपुरा, भाटों का बास, कच्ची बस्ती में तीन से चार फीट तक जलभराव हो गया। रेलवे अंडरब्रिज भी पूरा भर गया।
हालांकि नगरपालिका व प्रशासन ने जलभराव वाले कुछ स्थानों पर पंपसेट लगाकर निकासी शुरू कराई। ग्रामीण अंचल में सुरपुरा, रोड़ा, रासीसर, थावरिया, बंधाला आदि गांवों में तेज बारिश से जलभराव हो गया। प्रशासन ने सुरपुरा में दो पंपसेट, रासीसर में एक पंपसेट, गजरुपदेसर में दो पंपसेट, रोड़ा में दो पंपसेट लगाकर पानी निकासी शुरू की गई।
मकान व दीवार गिरे
तेज बारिश से मोहनपुरा में मनोज मेघवाल का मकान और हनुमान धोरे के पास कन्हैया लाल प्रजापत का कमरा और तेजाजी मंदिर के पास एक अन्य मकान धाराशायी हो गए। मोहनपुरा में एक भूखंड की चारदीवारी गिर गई। लीलका में एक मकान, सुरपुरा में दीवार ढह गई। तेज बारिश से सिंजगुरु गांव को नोखा से जोड़ने वाली सड़क कटाव होने से धंस गई।