नोखा में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौतः पानी भरने के लिए गईं थीं, पैर फिसलने से गहरे पानी में पहुंची
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बारिश से भरे तालाब में पानी लेने गई चार बच्चियां की डूबने से मौत हो गई। हादसे में दो परिवार की चार बेटियों की मौत हो गई। मामला बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र का है। जहां रानाराव तालाब में चारों बच्चियां पानी लेने के लिए गईं थीं।
बच्चियों के पिता सुरेंद्र पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया-शनिवार दोपहर 3 बजे सोनम (08) पुत्री रमेश, शिवानी (12) पुत्री रमेश, चांदनी (10) पुत्री सुरेंद्र कुमार और मुस्कान (12) पुत्री सुरेंद्र कुमार तालाब में पानी भरने के लिए गईं थीं। जहां तालाब में पैर फिसलने से चारों पानी में डूब गईं।
तालाब के पास ही रहने वाले मनोज वाल्मीकि ने बताया-घर के पीछे बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनी। जिस पर दौड़कर मौके पर पहुंचे। जहां 4 बच्चियां तालाब में डूब गईं। जिन्हें एक घंटे की मशक्त के बाद बाहर निकाला। मगर तब तक देर हो चुकी थी। डूबने से चारों बच्चियों की मौत हो गई। मनोज ने बताया-दो दिन पहले हुई बारिश से तालाब में पानी भर गया था। बच्चियां पानी लेने के लिए तालाब के पास गईं थी।
2 दिन पहले ही भरा था तालाब
तालाब के पास ही रहने वाले मनोज वाल्मीकि ने बताया- घर के पीछे बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनी। जिस पर दौड़कर मौके पर पहुंचे। तो मालूम चला कि 4 बच्चियां तालाब में डूब गईं हैं। जिन्हें 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मनोज ने बताया-दो दिन पहले हुई बारिश से तालाब में 6 फीट पानी भर गया था। बच्चियां पानी लेने के लिए तालाब के पास गईं थी। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले ही बारिश के चलते यह तालाब भरा था। इससे पहले यह खाली था।
पहले वाटर कूलर से भरते थे पानी
पड़ोसी सुनील गोदारा ने बताया-श्मशान के पास एक वाटर कूलर लगा है। जिसमें से बच्चे पानी भरकर ले आते थे। आज बिजली नहीं होने के चलते वाटर कूलर में पानी नहीं था। साथ ही दो दिन से बरसात होने पर तालाब में पानी भर गया। जिस पर सभी बच्चे पानी भरने के लिए तालाब पर पहुंच गए।
चारों के शवों को नोखा के अस्पताल की मोच्र्युरी में रखवाया। जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की सूचना पर नोखा एसडीएम गोपाल जांगिड़, सीओ नोखा हिमांशु शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, तहसीलदार चन्द्रशेखर टाक मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया है।