फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक हुई: स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन, सुनील माल बने अध्यक्ष
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में शनिवार को रायसर रोड़ पर नोखा फोटोग्राफर एसोसिएशन की एक बैठक हुई। जिसमें नोखा क्षेत्र के फोटोग्राफर शामिल हुए।
बैठक में फोटोग्राफर एसोसिएशन के संरक्षण सदस्य श्याम सोनी, भंवरलाल सुरावत, रामलाल नागल और निवर्तमान प्रहलाद रांकावत ने अध्यक्ष पद पर सुनील माल का नाम प्रस्तावित किया। जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने का अनुमोदन किया।
एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य श्याम सुंदर ने बताया कि 50 साल पहले की पुरानी तकनीकी और वर्तमान की तकनीकी में रात दिन का अंतर आ गया है। पहले फोटोग्राफर रात्रि के समय डार्क रूम में खड़ा होकर अंधेरे में फोटो डेवलप करता था जो आज भी लोगों के घरों में दीवारों और एलबम में सुरक्षित रखी हुई हैं। अब फोटोग्राफर आसमान से ड्रोन द्वारा किसी का भी फोटो आसानी से खींच सकता है जिससे पता चलता है की फोटोग्राफी ने तकनीकी क्षेत्र में काफी नए आयाम स्थापित किए हैं।
बैठक में वरिष्ठ फोटोग्राफर रामलाल नागल ने फोटोग्राफर्स से आग्रह करते हुए कहा कि वह कला के साथ समझौता न करें कला ही जीवन है।
इस मौके सुनील माल ने कहा कि इस समय कंप्यूटर, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मोबाईल फोटो, ड्रोन और कलर लैब में डिजिटल फोटोग्राफी के माध्यम से लगातार नवाचार किया जा रहे है।