वैज्ञानिक सोच, दृढ़ आत्मविश्वास, संकल्प शक्ति एवं कर्म के प्रति सचेतन से ही मुकाम संभव- किशन सहाय

वैज्ञानिक सोच, दृढ़ आत्मविश्वास, संकल्प शक्ति एवं कर्म के प्रति सचेतन से ही मुकाम संभव- किशन सहाय

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। वर्तमान समय में विद्यार्थियों को स्वाध्याय के लिए लाइब्रेरी की सुविधा अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है इसी क्रम में शारदा स्टेशनरी एंड लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक जयपुर किशन सहाय आईपीएस द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि किशन सहाय ने बताया कि हमें यदि आगे बढ़ाना है तो दृढ़ आत्मविश्वास संकल्प शक्ति एवं कर्म के प्रति सचेतन होकर हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं आजकल लोग अंधविश्वास एवं अन्य कार्यों में अपना समय और धन व्यर्थ बर्बाद करते हैं जिससे उनको माया मिली न राम वाली स्थिति हो जाती है उन्होंने बताया कि हमें वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ाना है। शुभारंभ अवसर पर अतिथियों में माया बजाड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा रेसला प्रदेश अध्यक्ष गिरधारीराम गोदारा, प्रेमदान चारण, नारायणदत्त सारस्वत सहित सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सर्व सुविधा युक्त वातानुकूलित लाइब्रेरी के शुभारंभ हो जाने पर आसपास के ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी एवं शहर के विद्यार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक बहुत सुविधाजनक और बुनियादी प्लेटफार्म मिलेगा जिससे वे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए इस लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे।

लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले लड़के और लड़कियों के लिए बैठने में अध्ययन करने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। अतिथियों का स्वागत रेवंतराम राहड़, पेमाराम नाई, अशोक छींपा, दीनदयाल ने किया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि किशन सहाय व अतिथियों ने फीता काटकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

लाइब्रेरी संचालक टीम के पूनम चंद नाई, हेमंत मीणा और बलराम कुलडिया ने बताया कि यहां अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं जो उनके अध्ययन में सहायक रहेगी उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन गट्टानी विद्यालय के व्याख्याता हरेंद्र डूडी ने किया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page