नोखा में नेत्र रोग जांच एवं परामर्श शिविरः 139 रोगियों की जांच कर परामर्श दी, 14 मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन के लिए किया गया चयन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र और आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में आसकरण मूलचंद पारख चैरिटेबल ट्रस्ट, नोखा के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र रोग जांच और परामर्श शिविर महावीर इंटरनेशनल सेवा केंद्र भवन, नोखा में आज संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ नोखा उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और ट्रस्टी मोहनलाल पारख ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने कहा, “आंख है तो जहां है,” इसलिए समय-समय पर आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए। इस प्रकार के सेवा शिविरों से आमजन को लाभ मिलता है और जागरूकता भी बढ़ती है। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ का नोखा केंद्र चेयरमैन सुरेंद्र हीरावत, डॉ. सुंदरलाल सुराणा, अनवर अली ने दुपट्टा और माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। बीकानेर से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी का रोटेरियन चंपालाल डागा-गंगाशहर, ईश्वरचंद दूगड़, और केंद्र कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल छींपा ने दुपट्टा और माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
यूथ केंद्र अध्यक्ष विनोद सेठिया ने बताया कि इस शिविर में कुल 139 रोगियों की जांच और परामर्श डॉ. आशीष जोशी द्वारा किया गया। केंद्र उपाध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि इस शिविर में जांच के पश्चात 14 रोगी ऑपरेशन योग्य पाए गए। इन सभी का आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इनको लाने-ले जाने, आवास, दवा, चश्मा, और खाने की सभी सुविधाएं निःशुल्क मिलेंगी।
इस अवसर पर नोखा वीर केंद्र के गवर्निंग काउंसिल सदस्य डॉ. एमपी तिवाड़ी, सिकरचंद पींचा, भंवरलाल बुच्चा, भंवरलाल पींचा, पंकज चांडक, गौतम पारख, वीरा केंद्र संरक्षिका कमला मरोठी, उर्मिला तापड़िया, रजनी मरोठी, रचना व्यास, यूथ केंद्र सचिव दीपक जोशी, विकास लखारा, डॉ. राहुल लेखाला, रोटरी क्लब बीकानेर के मुकेश कुलरिया, राजेंद्र बालेचा, चांदराम आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना से हुआ और समापन राष्ट्रगान से किया गया। वीरा केंद्र चेयरपर्सन वीरा मंजू बैद ने पारख ट्रस्ट, चिकित्सा दल, और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन यूथ केंद्र के पंकज गोयल ने किया।