नोखा में एससी एसटी संगठनों ने किया प्रदर्शनः भारत बंद का दिखा असर, टायर जलाकर की नारेबाजी

नोखा में एससी एसटी संगठनों ने किया प्रदर्शनः भारत बंद का दिखा असर, टायर जलाकर की नारेबाजी

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में एससी एसटी संगठनों की ओर से भारत बंद के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान शहर का बाजार आंशिक रूप से बंद रहा। नोखा के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान नोखा सीओ हिमांशु शर्मा, थानाधिकारी हंसराज लूणा, नायाब तहसील नरसिंह टाक सहित पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी नगर में गस्त कर रहे हैं।

रैली निकलने के दौरान शहर के सभी बाजारों में दुकाने बंद रहीं। इस दौरान केवल मेडिकल और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। ततपश्चात दुकानें खुल गईं। बस स्टैंड पर भी बसों की आवाजाही रही। तहसील रोड़ प्रदर्शनकारी ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उसके बाद नोखा एसडीएम कार्यलय आगे बैठ गए और नारेबाजी कर रहे है। तत्पश्चात नोखा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं नोखा शहरी क्षेत्र के सभी कॉलेज, विद्यालय और लाइब्रेरी को बंद रखने के आदेश दिए हैं। नगर में व्यवस्था बनी हुई है तथा शांति है।

कक्कु में एससी एसटी के लोगों ने भारत बंद के समर्थन मे प्रदर्शन किया संघठनों के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला ग्राम पंचायत मुख्यालय के आगे व मुख्य चौराहो पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया इसी दौरान पांचू SHO रामकेश मीणा व पुलिस साथी भी मौजूद रहे

आंदोलनकारी मे पांचू प्रधान प्रतिनिधि प्रेमाराम गण्डेर, पंचायत समिति सदस्य हिमताराम राहड, श्री सेफराज जी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हजारी बारूपाल,गोपाल मौर्य लेखराज रेगर, फारुख, सुनील रेगर, श्रवण चौहान, रुगाराम,दिनेश बारूपाल, पप्पुराम गोयल,मनोज,मूलचंद, श्रवण चौहान और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.

कक्कु में एससी एसटी के लोगों ने किया प्रदर्शन, भारत बंद के समर्थन में टायर जलाकर की नारेबाज़ी

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page