पदम ग्रुप ने चलाया पौधारोपण जन जागरूकता अभियानः प्रदेश भर में लगाए जा रहे 51 हजार पौधे, लोगों को किया जागरूक
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पदम ग्रुप द्वारा प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड मां के नाम अभियान के तहत प्रदेशभर में 51 हजार पौधे लगाए जाएंगे। ये विचार बुधवार को राज्य सरकार व जिला प्रशासन, फलौदी की पहल पर पदम ग्रुप के आर्थिक सहयोग से चल रहे पौधा रोपण जन जागरूकता अभियान यात्रा के सिलवा गांव में ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम जी कुलरिया की ढाणी पदम पैलेस में पहुंचने पर भामाशाह व उद्योगपति शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान रखें।
उन्होंने संत पदमाराम जी कुलरिया की प्रेरणा से पौधारोपण अभियान को चला रहे श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की एक पेड़ मां के नाम अभियान को साकार करते हुए गांव-गांव, शहर-शहर घूमकर पौधे लगाए जा रहे है। हम भी माताजी हरप्यारीदेवी कुलरिया के साथ पौधारोपण कर एक संदेश देना चाहते है कि पूरे राजस्थान को डेजर्ट के नाम जाना जाता है अब उस राजस्थान में बदलाव कर दूसरे प्रदेशों की तरह हरा भरा बनाने का संकल्प हम सब ने लिया है। अब हम पूरे प्रदेशवासियों के साथ मिलकर हरियाला राजस्थान का सपना साकार करेगें।
भामाशाह व उद्योगपति शंकर कुलरिया ने कहा कि पदम ग्रुप के कानाराम-शंकर-धर्मचद कुलरिया के द्वारा 51 हजार पौधे प्रथम चरण में 14 दिवसीय अभियान के तहत लगाए जाएंगे व 5 वाटिकाऐं विकसित की जाएगी।
इस अवसर पर हरप्यारीदेवी कुलरिया ने पौधारोपण कर अभियान का पदम पैलेस में शुभारंभ किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष भोमराज सुथार ने बताया कि अभियान के चौथे दिन नोखा शहर, जसरासर, बाधनु, सूडसर व बीकानेर में पौधे वितरित कर पौधारोपण किया गया।