स्वर्णकार समाज की अजमीढ़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता शुरू: पहले मैच में आजाद क्लब ने भेरुनाथ क्लब को हराया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बुधवार को रोड़ा गांव के सन साईन खेल मैदान पर श्री अजमीढ़ प्रीमियर लीग राज्यस्तरीय एक्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, थाना अधिकारी हंसराज लूणा और आईआरएस अशोक सोनी ने किया।
गणपत सोनी ने बताया की प्रतियोगिता का पहला मैच आजाद क्लब और भेरुनाथ क्लब के बीच खेला गया। इसमें आजाद क्लब विजेता बनी। दूसरे मैच में श्रीराम क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजमीढ़ क्लब को हराया। तीसरे मैच में करणी कृपा टीम ने भोलेनाथ टीम को हराया। अंतिम मैच सांवरिया क्लब और करणी इंद्र कृपा टीम के बीच खेला गया। लीग मैच में सुरेश सोनी, निर्मल सहदेवड़ा मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि हमे खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में एक टीम की जीत होती है, दूसरी खेलने वाली टीम अगली बार अच्छा प्रदर्शन करके विजेता होने का प्रयास करती है। हमें खेल भावना का प्रदर्शन करना चाहिए। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए। खेलों के माध्यम से हम अपना आप को स्वस्थ, निरोग और तंदुरुस्त रख सकते हैं।
कार्यक्रम में नोखा थाना अधिकारी हंसराज लूणा ने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा वर्तमान में युवा वर्ग नशे के दलदल में जा रहा है जो ठीक नहीं है उन्होंने युवाओं से नशे की दूर रहने की अपील करते हुए कहा की हम नशे से दूर रहकर अपना, परिवार, समाज और देश हित के लिए अच्छा कार्य कर सकते हैं तथा युवाओं को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आयोजन समिति के शंकर सोनी ने बताया की नोखा में पहली बार स्वर्णकार समाज की आयोजित की जा रही इस राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों की 16 टीम भाग ले रही है। जिसमें विजेता, उप विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
पुखराज कड़ेल ने बताया कि टूर्नामेंट में नॉकआउट के आधार पर मैच खेले जा रहे हैं इसमें हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। लीग राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। फाइनल मैच 25 अगस्त को खेला जाएगा।
कार्यक्रम में कालूराम कड़ेल, गौतम जवेरी, मालचंद सोनी, प्रभुदयाल मोसून, मदनलाल बुटन, राम लाल सोनी, सुरेश सहदेवडा, किशन लाल सोनी, झूमरमल, गुटराज व्यवस्था में लगे रहे। निर्णायक की भूमिका राजुकमार पूनिया और आशीष पंचारिया ने निभाई।