लव फन लर्न स्कूल में होगी सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता:-17 से 20 सितंबर तक खेल महोत्सव चलेगा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। लव फन लर्न स्कूल नोखा में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता छात्र वर्ग 14,17 और 19 वर्ष का आयोजन दिनांक 17 से 20 सितम्बर तक किया जायेगा। मंगलवार को सीबीएसई द्वारा स्पोर्ट्स कैलेंडर 2024-25 जारी किया गया। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय को टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। बाहेती ने बताया कि 17 सितंबर से 20 सितंबर तक स्कूल में बहुत बड़ा खेल महोत्सव चलेगा, जिसमें वॉलीबॉल में पूरे राजस्थान से करीब 120 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 1500 खिलाड़ी शामिल होंगे। स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि बीकानेर जिले में पहली बार वॉलीबॉल की क्लस्टर प्रतियोगिता होने जा रही है। गौरतलब है कि लव फन लर्न स्कूल दूसरी बार क्लस्टर प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है, इससे पहले वर्ष 2018 में टेबल टेनिस का क्लस्टर टूर्नामेंट भी इसी स्कूल में हुआ था। क्लस्टर टूर्नामेंट मिलने पर शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल और स्वरूप सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी। शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल ने कहा कि यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, इसमें सभी खिलाड़ियों की रहने और खाने की व्यवस्था सीबीएसई के नियमानुसार विद्यालय द्वारा की जाएगी।