नोखा के श्रीकृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव:-विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नोखा के श्रीकृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव:-विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्रीकृष्ण मंदिर उत्सव समिति के श्यामलाल झंवर व पुरषोत्तम तापड़िया ने बताया की श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भीखमचन्द तापड़िया व गोपीकिशन तिवाड़ी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण मंदिर उत्सव समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जिसमे झांकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान, नोखा व दुसरा स्थान सावत्री देवी गट्टाणी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल व तीसरा स्थान सुमित प्रतानी एंड पार्टी ने प्राप्त किया। समिति के आशीष करवा व राजकुमार पारीक ने बताया कि विजेता झांकियों को समिति द्वारा नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व अन्य झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

समिति के मांगीलाल दैया ने बताया कि कृष्णलीला आधारित पात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रौनक एंड पार्टी व दूसरा स्थान समृद्धि तिवाड़ी एंड पार्टी व तीसरा स्थान परी सोनी एन्ड पार्टी नामदेव शिक्षण संस्थान ने प्राप्त किया।

कृष्ण सुदामा मिलन

समिति के जुगलकिशोर तिवाड़ी व मूलाराम उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण-राधा, बाल-ग्वाल, कृष्ण-सुदामा, मीरा, कंस इत्यादी पात्र बने व विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व अन्य सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति के डॉ ब्रजमोहन तापड़िया व कैलाश करवा ने बताया कि स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। समिति के किशन तापड़िया ने बताया कि मुख्य मंदिर प्रांगण में सजावट में गोपाल तापड़िया, मनीष तापड़िया, फुसराज राठी का सहयोग रहा। समिति के बाबूलाल भूतड़ा व अंकित तोषनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में इन्होंने निभाई निर्णायक मंडल की भूमिका- किसनलाल संचेती, डॉ राधेश्याम लाहोटी, कमल कोठारी, विवेक स्वामी, सुनीता जैन, राधामणी चितलांगिया, सुनीता राठी,जागृति रही। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर उपस्थित रहे व नोखा थाना अधिकारी हंसराज लूणा पूरे जाब्ते के साथ व्यवस्थाओं में मुस्तेद रहे।
समिति के डॉ राधेश्याम लाहोटी व महावीर तापड़िया ने बताया कि व्यवस्थाओ में इनका रहा सहयोग- गिरधारी लाल तापड़िया, पार्षद देवकिशन चांडक, मघाराम खाती, जेठूसिंह भाटी, चंदन पंचारिया, अशोक प्रजापत, कमल चांडक, सूर्यप्रकाश शर्मा, भवानी प्रतानी, किशन तापड़िया, राघव तापड़िया, भेरूसिंह राजपुरोहित, मनोज बजाज, माणक राठी, विजयपाल शर्मा, महेश सोनी, विनोद मालपानी, उमेश राठी, लीलाधर राठी, नारायण तापड़िया व्यवस्थाओं में लगे रहे। रात्रि 12 बजे थाली बजाकर कन्हैया का स्वागत किया गया एवं भोग लगाकर आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयकरण चारण व पार्षद अंकित तोषनीवाल ने संयुक्त रूप से किया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page