विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजनः साठ साल पूरे होने पर देश भर में हो रहे कार्यक्रम, ज्यादा से ज्यादा परिवारों के जोड़ने का संकल्प
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में मंगलवार से षष्टीपूर्ति कार्यक्रम शुरू हुए। जिसके तहत नोखा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विहिप के प्रान्त प्रचार विभाग के सदस्य ललित पालीवाल ने कहा कि हिन्दू समाज को इस बात का गंभीर चिंतन करना होगा कि देशभर और पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में हिन्दुओं के प्रति हिंसा बढ़ रही है। इन घटनाओ के पीछे कि विश्वव्यापी सोच क्या है, कौन इसे पोषित कर रहा है?
उन्होंने कहा कि विहिप अपने स्थापना काल से ही इस लक्ष्य को लेकर चल रहा है कि हिंदु समाज संगठित हो, सशक्त हो, निर्भय हो, अपने दिव्य गौरव के प्रति जागरूकता हो। विहिप के जिला मंत्री सतीश झंवर ने कहा कि अब हमारा कर्तव्य है कि जो परिवार हमसे अभी तक जुड़ा नहीं है उस तक कार्यकर्ता विहिप के कार्यों व उद्देश्यों को लेकर जाएं।
बजरंगदल के जिला सह सयोजक नारायण राठी ने सामाजिक समरसता को अपने व्यवहार में लाने के लिये आह्वान किया। कार्यक्रम में रेवंतराम छिम्पा, ललित सैन, रामरतन पंचारिया, मुरलीधर छिम्पा, रामनिरंजन जोशी, तुलसीराम, गजानंद, कपिल, राजेश शर्मा अरविन्द, एस के शर्मा, राम शर्मा, लालचंद छींपा सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।