नोखा के राजकीय कॉलेज में स्टूडेंट्स ने किया श्रमदानः गोशाला परिसर में किया पौधारोपण, खरपतवार को हटाया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत एन एस एस के स्वयं सेवकों, स्वयं सेविकाओं और एन सी सी कैडेट्स ने गंगा गोशाला हिंयादेसर रोड नोखा में श्रमदान किया। इस दौरान गोशाला परिसर में पौधों में से खरपतवार हटाकर उसकी सार संभाल की और पौधा रोपण किया।
प्राचार्य प्रो. सत्य नारायण राजपुरोहित ने बताया गंगा गोशाला हियांदेसर रोड़ नोखा के कार्यकारिणी सदस्य सतीश झंवर ने गोशाला के प्रबंध एवं संचालन संबंधी जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी कैप्टन डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, खेल प्रभारी डॉ. रामकिशन चौधरी, राष्ट्रीय से योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी, एनएसएस इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र बैरवा, महावीर सियाग, राम स्वरूप प्रजापत, महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों ने भी सहयोग प्रदान किया।