आज श्रमिकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षणः सुरक्षा के साथ काम करने के लिए किया प्रोत्साहित, दो स्थानों पर हुए शिविर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत बुधवार को परियोजना की निर्माणाधीन साइट एसटीपी चरकडा और सीडब्ल्यूआर पम्प हाऊस एईएन कैंपस नोखा पर कार्यरत श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अमित जोशी द्वारा किया गया।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना नोखा के अधिशाषी अभियंता श्री दीपक मांडन के निर्देशन में नोखा शहर में चल रही पेयजल और सीवरेज परियोजना के निर्माणाधीन साइट पर कार्य करने वाले श्रमिकों स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण में सामाजिक विकास विशेषज्ञ अशोक कुमार देवड़ा ने श्रमिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर सुरक्षा के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में संवेदक फर्म एमसीपीएल पीआरजीएल जेवी के सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह ने श्रमिकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखकर अपनी क्षमता अनुसार कार्य करने और भारी वजन को एक दूसरे का सहयोग कर कार्य करने की अपील की। स्वास्थ्य कार्यक्रम ने समस्त श्रमिकों के साथ संवेदक फर्म के चंद्रकांत, मनोज पंचारिया और खेताराम ने अपनी सेवाएं दी