नोखा के रोड़ा गाँव में गोवंश से भरे दो ट्रक पकड़ेः युवाओं की टीम ने पीछा कर पकड़ा, गोवंश को गंगा गोशाला भिजवाया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बुधवार सुबह दो ट्रक बीकानेर की तरफ से अवैध रूप से भरकर गोवंश नागौर की तरफ ले जाए जाने की सूचना मिलने पर युवाओं ने पीछा कर रुकवा लिया। युवा नेता सुनील भादू, राम सिंह, कैलाश कठातला, सुनील जाखड़ ने बताया कि नोखा बाइपास रोड़ा पर जाकर दो ट्रकों को रुकवाया। जहां ड्राइवर और खलासी के साथ 5-7 लोग मौजूद थे।
इस दौरान कोई संतोषजनक जवाब दिया। साथ जब कागजात को लेकर पूछा गया तो कोई कागजात नहीं दिखाए। इस दौरान एक ट्रक में छोटी बछड़ी और करीब 12 गाय ट्रक में भरी हुईं थी। वहीं दूसरी गाड़ी में करीब 13 गाय भरी हुईं थी। जिस पर गायों को नोखा गंगा गोशाला में भेज दिया।
मामले को लेकर सुनील भादू ने लिए नोखा थाना अधिकारी हंसराज लूणा को रिपोर्ट दर्ज कराई और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि गाड़ी मालिकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूचना मिलने पर आनंद मल, राम सिंह, कैलाश, ओम प्रकाश, गजेंद्र सारस्वत, सुनील जाखड़, बाबू सिंह, नरसी मेघवाल, नंदू सुथार, अभिषेक आचारी, राकेश मेगवाल, हरिराम मेगवाल, महेंद सिंह, ललित पालीवाल, भवानी सारस्वत, नारायण पारीक, तुलसीराम शर्मा, राम, कमल, रमेश, रविंद, विष्णु, श्रवण आदि गो भक्त मौजूद रहे।