राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट रहने की ली शपथः राजकीय बागड़ी कॉलेज में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज नोखा में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर घोषित राष्ट्रीय खेल दिवस पर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय खेल सप्ताह के दौरान कल गुरुवार को विद्यार्थियों ने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वस्थ रहने और रोजाना 30 मिनट योग या खेलकूद के द्वारा फिट रहने की शपथ ली।
प्राचार्य प्रो. सत्य नारायण राजपुरोहित और महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. रामकिशन चौधरी ने बताया कि कल गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शतरंज व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शतरंज में छात्रा वर्ग में अरुणा कुमावत व छात्र वर्ग में गजानंद विजयी रहे। दौड़ में सुन्दरलाल व सुरेश क्रमशः 100 मीटर व 200 मीटर में प्रथम रहे।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी कैप्टन डॉ रणवीर सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, विशाल कुमार सगतानी, नरेंद्र बैरवा, महावीर सियाग, दीपा भाटी, सुमित्रा देवल, कादम्बरी व्यास, द्रोपदी जांगिड, रामस्वरूप प्रजापत, सुखराम सहित महाविद्यालय के समस्त कार्मिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।