नोखा के जोरावरपुरा में पंपिंग स्टेशन के प्रस्ताव का विरोध: क्षेत्र के लोगों का प्रदर्शन, कोर्ट के आदेशों की पालना की रखी मांग

नोखा के जोरावरपुरा में पंपिंग स्टेशन के प्रस्ताव का विरोध: क्षेत्र के लोगों का प्रदर्शन, कोर्ट के आदेशों की पालना की रखी मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा नगर पालिका नाेखा के लिए कस्बे की आधी आबादी का सीवरेज पानी की निकासी बड़ी परेशानी बन गया है। आधी आबादी का सीवरेज का पानी जाेरावरपुरा क्षेत्र में वार्ड 40, 41 और 42 में जमा हाेता है। इसके लिए नगर पालिका ने पांच किमी दूर माडिया गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित किया, उस पर गांव के लाेगाें ने विराेध शुरू कर दिया। मामला हाईकाेर्ट तक पहुंचा, रिट पिटीशन अब भी हाईकाेर्ट में चल रही है। वहीं जाेरावरपुरा के तीन वार्ड में यह समस्या बढ़ती जा रही है। इस पर पालिका ने चरकड़ा में ही बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में यहां का पानी पहुंचाने का निर्णय लिया। आरयूआईडीपी ने इसके लिए सर्वे किया। जाेरावरपुरा में पंपिंग स्टेशन बनाकर, उस पानी काे अाठ किमी दूर चरकड़ा में पहुंचाने के प्रयास शुरू हुए। आरयूआईडीपी के एक्सईएन दीपक मांडन ने नाेखा नगर पालिका के ईअाे काे पत्र लिखकर जाेरावरपुरा में तीन एमएलडी का ट्रीटमेंट पंपिंग स्टेशन लगाने के लिए 40 गुना 30 मीटर की जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा। जाेरावरपुरा में पंपिंग स्टेशन बनाने की सूचना मिलते ही अब वहां के निवासियाें ने इसका विराेध शुरू कर दिया है। गुरुवार काे क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्हाेंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि का स्थान नहीं बदलने की मांग की। उन्हाेंने कहा कि जाेरावरपुरा का सीवरेज का जमा पानी सीधी सीवर लाइन डालकर माडिया गांव में पहूंचाना ही सर्वश्रेष्ठ समाधान है। अगर, जाेरावरपुरा में पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा ताे यहां जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हाेगा। न्यायालय के आदेश भी माडिया में ही प्लांट लगाने के हैं। ऐसे में अगर जाेरावरपुरा में ट्रीटमेंट पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा ताे यह काेर्ट के आदेश की अवमानना हाेगी। क्षेत्र के लाेग इसका विराेध करेंगे। वे धरना-प्रदर्शन करके अपनी बात रखेंगे। प्रदर्शन करने वालाें में रामरतन पंवार, श्याम व्यास, श्याम पंडित, रामनारायण जोशी, मनोज महाराज, राजकुमार तरड़, राजपाल सिंह, रामकुमार बिश्नोई, प्रकाश जाट, प्रभुदयाल जोशी आदि शामिल थे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group