जानलेवा हमला व मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तारः हिम्मटसर गांव का मामला, नोखा पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जानलेवा हमले और मारपीट के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि 7 जुलाई 2024 को हिम्मटसर निवासी भंवरसिंह ने एक मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई गुलाबसिंह और रिछपाल बिश्नोई ने 7 जुलाई को ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यक्रम के दौरान अपनी गाड़ी से हिम्मटसर गांव की गुवाड़ में पहुंचकर वहां बाबूलाल से मुलाकात की। बाबूलाल ने ग्राम पंचायत के कागजात करवाने की बात की, लेकिन उसी समय बाबूलाल, उसकी पत्नी और बेटा, साथ ही सहीराम, रामेश्वर और ओमप्रकाश बिश्नोई ने हाथ में बर्डी, लाठी और सरिया लेकर गाड़ी को घेर लिया।
आरोप है कि उन्होंने जबरदस्ती फाटक खोलकर गुलाबसिंह को गाड़ी से नीचे गिरा दिया और जान से मारने की नीयत से मारपीट की। रिछपाल बिश्नोई ने बीच बचाव किया, लेकिन उसके साथ भी हाथापाई की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नोखा थाना ने एक टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई करते हुए सहीराम और रामेश्वरलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी हंसराज लूणा, हेड कॉन्स्टेबल पांचाराम, कांस्टेबल गणेश गुर्जर, विकास, मूलाराम, राजेश, विजेंद्र, दिलीपदास, कुलदीप, और कर्मवीर शामिल रहे।