नोखा में बाबोसा रा लाडला संघ के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, 4 सितंबर को मरोठी चौक में होगा जागरण, 7 सितंबर को रवाना होगा संघ

नोखा में बाबोसा रा लाडला संघ के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, 4 सितंबर को मरोठी चौक में होगा जागरण, 7 सितंबर को रवाना होगा संघ

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा से रामदेवरा पैदल यात्री संघ बाबोसा रा लाडला संघ के कार्यालय का उद्घाटन मरोठी चौक में शनिवार को हुआ। संघ के अध्यक्ष अशोक सैन ने बताया कि संघ की ओर से यह 15वीं पैदल यात्रा है जो 7 सितंबर को नोखा से प्रस्थान करेगी। कार्यालय का उद्घाटन आसकरण भट्ट, धनराज गोलछा, रामपाल बागड़ी, निर्मल भूरा ने किया।

संघ के कोषाध्यक्ष नारायण राठी और उपाध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है जो 6 सितंबर तक चलेगा। संघ संचालक श्याम सुंदर उपाध्याय और पूर्व अध्यक्ष गणपतराम खदाव ने बताया कि उद्घाटन के समय बाबा रामेदव जी के मंदिर की सजावट व भव्य जोत व आरती का आयोजन किया गया।

संघ के पूर्व अध्यक्ष लालचंद गोयल और सुभाष पंवार ने बताया कि संघ की ओर से हर साल की तरह इस साल भी जागरण का आयोजन 4 सितंबर को मरोठी चौक मे किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल जैन, महेंद्र संचेती, कन्हैयालाल गोयल, राजू बांठिया, दिलीप इनानी, नरेश नागपाल, अशोक डागा, कमल, राजूभाई मालपानी, कैलाश सारस्वत, पवन, महेंद्र, गणपत गोयल, जीवराज फलोदिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोखा से बाबा रामदेव के लिए पैदल यात्रियों का संघ जय बाबा री ग्रुप शनिवार को बाबा के जयकारों के साथ रवाना हुआ। ग्रुप के अंकित तोषनीवाल ने बताया कि संघ रामदेवरा भादवा की तीज को पहुंचकर बाबा की समाधि पर धोक लगाएगा। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर और पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया ने पैदल यात्रियों को तिलक लगाकर रवाना किया।

इस अवसर पर कन्हैयालाल झंवर, डॉ. सीताराम पंचारिया, ओमप्रकाश राठी, राजू ओझा, जुगलकिशोर राठी, महावीर प्रसाद तोषनीवाल, शंकरलाल चाण्डक, नथमल बागड़ी ने बाबा की ध्वजा सौंपकर भक्तों को पदयात्रा के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर राजू लाहोटी, जेठू लाहौटी, महेश मूंदड़ा, पवन राठी, नारायण राठी, महादेव बाहेती, आलोक राठी, मुरली जस्सू, अंकित तोषनीवाल, आशीष बागड़ी, पिराग चाण्डक, कमल बागड़ी, नारायण लोहिया, गोपाल तोषनीवाल, प्रेम सोनी, गिरीश पालीवाल, महादेव बाहेती रेवंतसिंह, आशीष बाहेती, रोहित व्यास, ऋषि लाहोटी, युवान तोषनीवाल और चेनाराम प्रजापत उपस्थित रहे।

नोखा के जैन चौक से शनिवार को बाबा रामदेव जी की दर्शन करने के लिए नवयुवक संघ 31वीं पदयात्रा पर रवाना हुआ। संघ को रवाना करते हुए सीओ हिमांशु शर्मा ने पैदल यात्रियों को शुभकामनाएं दी और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके उन्होंने पुलिस और मीडिया के सहयोग से सभी यात्रियों को रेडियम के स्टीकर दिए ताकि रात के समय हादसा ना हो।

इस अवसर पर पार्षद देवकिशन चांडक, नारायण जोशी, भंवर बाहेती, हरि प्रकाश, शिव चांडक, अनिल ढाका, श्रीगोपाल चांडक, मोहित चांडक, लालचंद, कैलाश डागा, सुनील तोषनीवाल, धनराज भांभू, रामेश्वर जाट, छगनलाल राठी, रामदेव प्रजापत, सब इंस्पेक्टर बुधराम बिश्नोई, एएसआई ओम प्रकाश यादव, मूलाराम और प्रेमाराम सहित अन्य जवान मौजूद थे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group