नोखा के जय बाबा री ग्रुप के सदस्यों ने रेडियम बेल्ट लगाकर यात्रा करने का लिया संकल्प

नोखा के जय बाबा री ग्रुप के सदस्यों ने रेडियम बेल्ट लगाकर यात्रा करने का लिया संकल्प

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मेले का दौर शुरू होने के साथ ही श्रदालुओ की पैदल यात्रा शुरू हो गई है।इसके चलते नोखा पुलिस व मीडिया से प्रेरित होकर नोखा के जय बाबा री ग्रुप के सदस्यों ने नोखा से रामदेवरा पर चल रही पैदल यात्रा के दौरान ग्रुप के पैदल यात्री व सेवादारों ने रेडियम के बेल्ट लगाकर चलने का संकल्प लिया।जिससे पैदल यात्रियों व सेवादार रात्रि में चलते समय होने वाले सड़क हादसों से बचा जा सके।ग्रुप के अंकित तोषनीवाल ने बताया कि पैदल यात्री रात्रि के समय यात्रा करते है और अंधेरा होने की वजह से हादसा होने की आशंका रहती है उस समय यह रेडियम का बेल्ट दूर से आने वाली प्रत्येक गाड़ी वाले को दूर से दिखाई देगा और वह साइड से अपना वाहन निकाल लेगा जिससे पैदल यात्रियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव होगा। इस पहल की रास्ते मे भी दूसरे यात्रियों व श्रदालुओ ने सराहना की व इस रेडियम बेल्ट को अपनाने की बात कही। इस अवसर पर राजू लाहोटी, जेठू लाहौटी, महेश मूंदड़ा, पवन राठी, नारायण राठी, महादेव बाहेती, आलोक राठी, आशीष बागड़ी, कमल बागड़ी, गिरीश पालीवाल, महादेव बाहेती,  रेवंतसिंह, आशीष बाहेती, रोहित व्यास, अंकित तोषनीवाल, चेनाराम प्रजापत उपस्थित रहें।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page