नोखा में नंदियो के लिए बनाई 31 सवामणी: अमावस्या के अवसर पर नंदी सेवकों ने हरी सब्जियां व गुड़ खिलाया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा नगरपालिका द्वारा निर्मित व निराश्रित गोवंश सेवा समिति द्वारा संचालित रायसर रोड़ पर स्थित नन्दीशाला नोखा में भादवा मास की सोमवती अमावस्या के पुनीत अवसर पर नन्दीशाला नोखा में नन्दियों के लिए लापसी की सवामणी बनाकर नन्दियों को खिलाई गई। इस मौके पर 31 सवामणी का सहयोग नन्दियों के लि अलग-अलग दानदाताओं द्वारा किया गया। नन्दीशाला में बने पक्षियों के लिए चुग्गाघर मे चम्पालाल किशोर कुमार चांडक परिवार द्वारा चुग्गा डलवाया गया। नन्दीसेवको द्वारा हरि सब्जियां व गुड़ नन्दियों को खिलाया गया। अमावस्या के अवसर पर नन्दीग्रास मासिक योजना के अंतर्गत भी अलग-अलग भामाशाहों द्वारा सहयोग प्राप्त हुवा। निराश्रित गोवंश सेवा समिति द्वारा सभी भामाशाहो का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सिमिति के कोषाध्यक्ष जुगलकिशोर तिवाड़ी, बजरंग पालीवाल, पार्षदजेठाराम कुमावत, किशोर दम्माणी, गंगाराम भादू, छगनलाल कुम्हार, श्रीकिशन महाराज, मूलचन्द तिवाड़ी, नवरत्न गोड़ व मातृ शक्ति और नन्दी सेवक उपस्थित रहे।