अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की हुई बैठक:- आसोज मेले की व्यवस्था पर हुई चर्चा,पार्क निर्माण और फोर लेन सड़क बनवाने का प्रस्ताव पारित

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की हुई बैठक:- आसोज मेले की व्यवस्था पर हुई चर्चा,पार्क निर्माण और फोर लेन सड़क बनवाने का प्रस्ताव पारित

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मुकाम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की आमसभा की बैठक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की अध्यक्षता में हुई। महासभा कार्यालय मीटिंग हॉल में हुई बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन करवाया। महासभा का लेखा-जोखा सदन में लिखित और पढ़कर सुनाया। आगामी आसोज मेले की व्यवस्था पर विचार की। कानून, यातायात, ट्रैफिक, मेला बाजार, स्टेज व्यवस्था, मंदिर परिसर व्यवस्था, भोजन शाला व्यवस्था, समराथल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर सदस्यों ने अपनी राय रखी। अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने महासभा द्वारा करवाए गए विकास के कार्य भोजनशाला, शैड निर्माण कार्य, सुलभ शौचालय निर्माण कार्य, हरिद्वार, ऋषिकेश, गुरुग्राम, दिल्ली, धर्मशाला यूपीएससी छात्रों की व्यवस्था, जयपुर धर्मशाला निर्माण कार्य की जानकारी भी दी।

मुकाम में सौंदर्याकरण के लिए आने वाले समय में राज्य सरकार से बड़े पार्क निर्माण के लिए 10 करोड़ से अधिक बजट की स्वीकृत करवाना, मुख्य गेट से समराथल तक फोर लाइन सड़क की स्वीकृति दिलवाना, भोजशाला में एमपी कोटा से शैड की स्वीकृति निकलवाना आदि प्रस्ताव पारित किए। बैठक के बाद महासभा के पदाधिकारी ने मेला स्थल का अवलोकन किया। इसके साथ ही मुकाम मेले को देखते हुए हरियाणा में होने वाले चुनाव की तिथि एक और दो अक्टूबर को बदलकर पांच अक्टूबर करने पर चुनाव आयोग का आभार भी जताया गया। बैठक में जयमलसर खेजड़ला की रोही में चल रहे धरने को भी समर्थन दिया गया।

बैठक में महासचिव रूपाराम कालीराणा, विनोद धारणिया, जयकिशन सारण, मांगीलाल सारण, बलदेव पंवार, रामनिवास बुधनगर, ओम प्रकाश, भीखाराम सारण, ओम प्रकाश भादू, रामसिंह कस्वां, सोहनलाल, रामलाल, सीताराम आदि ने विचार रखे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page