नोखा में मनाया शिक्षक दिवसः वक्ताओं ने कहा-शिक्षक के बिना सफलता हासिल करना असंभव
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, शिक्षकों के बिना कोई भी व्यक्ति किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सकता। ये विचार ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड ने व्यक्त किये। चाचा नेहरू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी एडवोकेट अर्चना व्यास ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और शिक्षक के बिना शिक्षा अधूरी है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यूसीईओ नारायणदत्त, प्राचार्य राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा थे।
ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 5 वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरादी ढाणिया बिलनियासर के प्रबोधक रामकिशन गोदारा, कक्षा 6 से 8 वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु के रतनदान चारण और कक्षा 9 से 12 वर्ग में मुरलीनाथ व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थावरिया को सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राचार्य रामकिशोर कोरिया, मेहरचंद यादव एवं शिक्षक ओमप्रकाश भादू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके आरपी हंसराज गोदारा, शिक्षक धनाराम पटीर, प्रबोधक राजेंद्रसिंह चारण, प्रधानाध्यापक राजेंद्र बिश्रोई, हेतराम गुगरावल, मनोज कुमार पारीक, शिवकरण बिश्नोई, सुनीता खीचड़, टीना डेनियल, लिखमाराम, नरेंद्र सोलंकी और जाकिर हुसैन मौजूद थे। प्राचार्य मनोज कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन दिनेश उपाध्याय ने किया।