नोखा में ऋषि पंचमी पर मनाया रक्षाबंधनः बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, लंबी उम्र की कामना की
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा क्षेत्र में कई जगहों पर रक्षा बंधन का पर्व ऋषि पंचमी के दिन मनाया जाता है। इसी परंपरा के तहत ऋषि पंचमी पर्व को रक्षाबंधन के रूप में माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज के सारस्वत समाज और दाधीच समाज में रविवार को मनाया गया। जिसमें बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर शुभकामनाएं देते हुए रक्षा का संकल्प दिलाया।
कस्बे में रविवार को ऋषि पंचमी पर्व अंगीरा ऋषि जयंती के रूप में अनेक घरों में भव्य रूप से मनाया गया। नोखा के हिम्मटसर, रोड़ा, काकड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में माहेश्वरी बंधुओं ने हषोल्लास के साथ ऋषि पंचमी पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। नोखा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस दौरान बहनों ने ऋषि पंचमी की कहानी भी सुनकर भाई की लंबी आयु की कामनाएं की।
गुवाहाटी माहेश्वरी समाज में आज दिनभर त्योंहार को लेकर बहुत उत्साह देखा गया। विशेष कर समाज अध्यक्ष सीताराम बिहानी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधने समाज की बहन बेटियो में होड़ सी मची हुई थी। आज सभा अध्यक्ष के घर सुबह से ही बहन बेटियो की भीड़ देखी गई जिसमे विशेष कर सरिता मूंधड़ा,अंकिता गट्टानी, विनीता मूंधड़ा, निधि तापड़िया, विध्या मूंधड़ा, मिनाक्षी गट्टानी, अस्मिता गट्टानी व अन्य बहनों ने घर जाकर सीताराम बिहानी की कलाई में राखी बांधी और उनके व समाज हेतु मंगलकामना की गई।