नोखा में श्याम कीर्तन का आयोजनः कलाकारों ने भजनों की दी प्रस्तुति, देर रात तक चला कार्यक्रम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। हनुमान जी गणेश जी मंदिर के पास शनिवार रात को गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर पुजारी पवन महाराज ने बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित की और दिल्ली से विशेष रूप से मंगवाए गए पुष्पों से बाबा श्याम के शीश का श्रृंगार किया। कार्यक्रम स्थल पर सुगंधित इत्र भी अर्पित किया गया।
गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन से भगवान गजानन की प्रतिमा स्थापित कर 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत की गई है। इस दौरान शनिवार शाम को नोखा के स्थानीय कलाकार दिनेश हिंदुस्तानी और उनकी टीम ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
श्याम कीर्तन में भजनों का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें “प्यारा सा मुखड़ा गूंघराले केश सजधज के बैठा मेरा खाटू नरेश,” “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,” “लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा,” और “गणेश वंदना” जैसे भजनों की प्रस्तुति शामिल थी।
गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल को विशेष रोशनी से सजाया गया था। श्याम कीर्तन में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी, मातृशक्ति, युवा, बुजुर्ग, और बच्चे अंत तक उपस्थित रहे।
इस आयोजन की व्यवस्था में गणेश उत्सव समिति के प्रभु दयाल सोनी, नितिन मराठा, सीताराम, दीनदयाल, महेश, जेठाराम, पंकज, भंवर सोनी, विकास, मालचंद, संपत लाल, बाबूलाल, मघराज, गिरधर महाराज, और सुभाष भार्गव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।