राजस्थान शिक्षक संघ के पांचू उपशाखा के चुनाव निर्विरोध संपन्नः दुर्गाराम सारण अध्यक्ष और अलसीराम मंत्री बने
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। रविवार को नोखा में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पांचू उपशाखा के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। बिश्नोई धर्मशाला नोखा में उपशाखा पांचू के निर्वाचन अधिकारी जयदेव बीट्ठ ने बताया कि दुर्गा राम सारण अध्यक्ष और अलसीराम मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए। पर्यवेक्षक मोहनलाल भादू ने बताया कि निर्वाचन पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ हुआ और सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।
जिला महासमिति और प्रदेश महासमिति के सदस्यों सहित चुनाव हुए। इस अवसर पर मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा संगठन की रीति-रिवाज पर प्रकाश डाला। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने संगठन की आगामी रणनीति पर विचार मंथन करते हुए संगठित होकर कार्य करने पर उद्बोधन दिया।
जिला संगठन मंत्री लेखराम गोदारा ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि वर्तमान समय में समस्याएं बहुत हैं, और अपनी मांगों पर विचार करते हुए हमें आगे बढ़ना है। इस अवसर पर मूलाराम थोरी, दानाराम भादू, शंकर सैन, मोहनलाल सीवर, रामधन चौधरी, मांगू सिंह, राजकला, निरमा विश्नोई, दाऊद मोहम्मद और अनेक शिक्षकों ने सदन को संबोधित किया।
समाज सेवी और भामाशाह श्री बनवारी लाल डेलू ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुमान करते हुए संगठन की बहुमान पट्टिका पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हनुमाना डुकिया ने आभार व्यक्त किया।