तेरापंथी सभा का स्वर्ण जयंती समारोहः मुमुक्षु मानवी की शोभा यात्रा का आयोजन

तेरापंथी सभा का स्वर्ण जयंती समारोहः मुमुक्षु मानवी की शोभा यात्रा का आयोजन

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। तेरापंथी सभा श्रावक अपने दायित्व के प्रति सजग रहे। यह विचार रविवार को नोखा के महावीर चौक स्थित समारोह में साध्वी राजिमाती ने संबोधित करते हुए रखे। इस अवसर पर तेरापंथ सभा नोखा का विधिवत गठन हुए 50 वर्ष होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया।

श्रावकों का संस्था के प्रति दायित्व बोध विषय पर शासन गौरव साध्वी राजीमती ने कहा श्रावक अपने कर्तव्य के दायित्व के प्रति जागरूक बने धर्म संघ एवं संघपति के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य निष्ठा से करें। साध्वी शशि रेखा ने कई श्रावकों का उल्लेख करते हुए कर्मशील सहनशील श्रमशील बनने की प्रेरणा दी। संपूर्ण तेरापंथ समाज की ओर से मुमुक्षु मानवी के प्रति अभ्यर्थना रोचक ढंग से प्रस्तुत की गई। तेरापंथ सभा तब से अब तक की डॉक्यूमेंट्री अध्यक्ष मंत्री दायित्व पर दिखाई गई। दीक्षार्थी भाई बहन नोखा के परिवार जनों का परिचय एवं सम्मान सुनील बैद ने विस्तृत उनके संघ के प्रति समर्पितत्ता को बताया।

नोखा की विभिन्न विभूतियों व साधु साध्वियों की निरंतर सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टर कंपाउंडर की सेवा करने पर तेरापंथ सभा द्वारा सम्मान किया गया। इंदरचंद बैद ने 50 वर्ष के इतिहास में तेरापंथ सभा में महानुभाव के योगदान की चर्चा एवं तुलसी महाप्रज्ञ महाश्रमण की कृपा दृष्टि बताया। इस अवसर पर भंवरलाल बैद, कमलचंद ललवानी, सुभाष भूरा, सुभाष सेठिया, डॉ प्रेमसुख मरोठी, विजय बांठिया, मांगीलाल संचेती, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, क्षेत्रीय प्रभारी भेरूदान सेठिया, ईश्वर चंद बैद गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। मुमुक्षु मानवी ने नोखा तेरापंथ समाज की व्यवस्था व उत्साह को अविस्मरणीय बताते हुए संयम के प्रति रुझान व आदर बताया और वैरागी तैयार हो प्रेरणा दी।

तेरापंथ सभा की ओर से मुमुक्षु मानवी वह पारिवारिक जनों का सम्मान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। सभा अध्यक्ष शुभकरण चौरडिया ने आगंतुक सभी महानुभावों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष लाभचंद छाजेड़ ने संचालन किया। मीडिया प्रभारी इंदरचंद बैद ने बताया इससे पूर्व जैन भागवती दीक्षा मुमुक्षु मानवी का वरगोडा विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः महावीर चौक पहुंचा। जहां साध्वी श्री ने मंगल पाठ सुनाया। 16 सितंबर को विशाल जनमेदनी में महावीर चौक में जैन भागवती दीक्षा प्रातः 9 बजे मुमुक्षु मानवी की होगी।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page