माहेश्वरी समाज की जिला स्तरीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता: एमसीएल सीजन-3 का आगाज, माहेश्वरी पिच बर्नर ने जीता ओपनिंग मैच
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में माहेश्वरी समाज की जिलास्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता “एमसीएल-2024 का आगाज़ के सी मंडप्पम के जोरा गार्डन में आतिशबाजी के साथ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने शॉट खेलकर किया। आज पहले दिन पांच मैच खेले जा रहे हैं। माहेश्वरी युवा संगठन के केशव करवा ने बताया कि सीजन-3 का पहला मुकाबला खाखी बाबा स्पोर्ट्स व माहेश्वरी पिच बर्नर के बीच खेला गया।
जिसमें माहेश्वरी पिच बर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। खाखी बाबा स्पोर्ट्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट खोकर 64 रन बनाए। जिसे माहेश्वरी पिच बर्नर ने 66 रन बनाकर 2 विकेट खोकर महज 5.2 ओवर में हासिल कर लिया। माहेश्वरी पिच बर्नर पिछले सीजन की विजेता टीम है और इस सीजन का ओपनिंग मैच भी जीत लिया है। हितेश राठी 10 रन बनाकर व 2 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच रहे। इस अवसर पर बीकानेर जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष व नोखा महेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्षों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगान के साथ हुआ, कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का मोमेंटो व दुप्पटा देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, वाणिज्य कर विभाग जयपुर के एडीशनल कमिश्नर रमेश चन्द्र लखोटिया, गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज, धीरज शर्मा जिला कोषाधिकारी बीकानेर,आसकरण भट्टड़, सुनील झंवर, किशन लोहिया, ललित झंवर, केशरीचंद तापड़िया, भंवरलाल बाहेती, मूलचंद चांडक, आनंद बिहाणी, बाबूलाल भूतड़ा, और मुकेश बिहाणी ने शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के अन्य सदस्य, मातृ शक्ति, और युवा साथी भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत महेश पूजन और महेश वंदना से की गई।
माहेश्वरी युवा संगठन के केशव करवा के नेतृत्व में सभी मेहमानों का स्वागत किया गया।