मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने राठी का किया अभिनंदन:-पांच लाख रुपये की राशि का जनहितार्थ में दिया सहयोग

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के बहुउद्देशीय एवं बहुआयामी प्रकल्प युवा भवन के विनिर्माण के लिए नोखा निवासी एवं सूरत प्रवासी गजानंद राठी ने सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान राठी ने 5 लाख रुपए जनहितार्थ मारवाड़ी युवा मंच को भेंट किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने बताया कि सामाजिक सेवाओं एवं राष्ट्र के उदीयमान स्वरूप को आलोकित करने में राठी का विशिष्ट योगदान रहा है। इस अवसर पर मंच शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने राठी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंच के जयकरण चरण व लालचंद छिंपा भी उपस्थित रहे।


