श्री क्षत्रिय युवक संघ का मातृ शक्ति प्रशिक्षणः 164 बालिकाओं ने लिया भाग, कुरूतियों को समाप्त करने पर चिंतन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।श्री क्षत्रिय युवक संघ का मातृ शक्ति प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ। ये आवासीय शिविर चार दिन से मोरखाना में चल रह रहा था। शिविर प्रमुख चेतना कंवर आलसर के निर्देशन में चल रहे इस शिविर में 164 बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के दौरान ही गांव के महिला पुरुषो का स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें समाज में व्याप्त कुरूतियों को समाप्त करने पर चिंतन किया।
शिविर समापन के अवसर पर चेतना कंवर ने कहा कि इन चार दिनों में जो कुछ आपने सीखा, समझा अपने जीवन व्यवहार में उसको अपनाना है तथा अपने तक ही सीमित नहीं रखकर सब तक पहुंचाना है। प्रान्त प्रमुख करणी सिंह भेलू ने बताया की नोखा के मोरखाना, किरतासर, सोवा, गुंदुसर, धुम्पालिया, भादला, नोखागाँव, नाथूसर के अलावा बीकानेर, श्री डूंगरगढ़, कोलायत, छतरगढ़ प्रान्त की बालिकाओं ने इस शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर भंवर सिंह, शेर सिंह, देवी सिंह, गोपी सिंह, करणपाल सिंह, धने सिंह, महावीर सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।