लूट का नया हथियार,अस्सी लाख पार:- नोखा थाने में साइबर ठगी का मामला दर्ज, पीड़ित बोला-लाभ का झांसा देकर लुटे रुपए


नोखा टाइम्स न्यूज,नोखा।। नोखा थाने में 80 लाख रुपए की साइबर ठगी करने का मुकदमा सोमवार को दर्ज हुआ है। समता भवन के पास जोरावरपुरा नोखा निवासी प्रवीण कुमार काँकरिया ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि 25 जुलाई 2024 को वो अपने जोरावरपुरा नोखा स्थित मकान पर था इसी दरम्यान उस के मोबाइल पर संचालित व्हाटसअप पर 5 अगस्त 2024 को व दिनांक 26 अप्रेल 2024 को अलग अलग नम्बर से मैसेज आया जिस पर उससे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के विषय में बात हुई, जब उसकी आईडी रजिट्रेशन हुआ उस पर उसकी वेरिफिकेशन के लिए उसने आना ड्राइविंग लाइसेंस से वेरिफाई करवाई। उसके बाद ट्रेडग के विषय में बात हुई और ट्रेडिग स्ट्रार्ट हुई और सबसे पहले 1 लाख रुपये की राशि से शुरुआत हुई। जो राशि उसने अपने फर्म के खाते से ट्रॉसफर की। जिससे उसने उनके बन्धन बैंक लिमिटेड जिसका खाता जो कि मिशु इंटीरियर के नाम से है उस पर ट्रॉसफर कर दिये जिसके बाद उन्होने एप्प दिखाई देने लग गई। उस राशि को प्राप्त करने के लिए और डाउनलोड करवाया। जिसके बाद एक तरफ राशि दिखाई देने लगी और लाभ का झॉसा देकर उससे अलग अलग खातों में कुल अस्सी लाख रुपए अलग अलग खातों में ट्रॉसफर करवा लिए। इस प्रकार उक्त व्हाटसअप ग्रुप धारक द्वारा उसके साथ धोखाधडी करके अलग अलग खातों में 80 लाख रुपये ट्रॉसफर करवाकर उसके आर्थिक नुकसान पहुंचाने के विरुद्ध धोखाधडी की। साईबर ठगी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मुकदमा कर जांच प्रारंभ की है।



