नोखा में चार लाख की लूट के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:-दोनों चोरी के आदतन आरोपी

नोखा में चार लाख की लूट के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:-दोनों चोरी के आदतन आरोपी

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने चार लाख की लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि रामदेव चौक में शुभकरण लूणावत परचून का थोक विक्रेता है। जिसने 31 मई को मुकदमा दर्ज करवाया कि वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। दिनभर की बिक्री से एकत्रित चार लाख रुपए एक थैले में रखे हुए थे। उसने थैला दुकान के बाहर चौकी पर रखा और अंदर से गाड़ी की चाबी लेने के लिए गया। घुमकर वापस देखा तो थैला गायब था। दो युवक उसका थैला लेकर निकल गए। उसने शोर मचाया तो आस-पास के लोग एकत्रित हुए। जिस पर पुलिस की गठीत टीम के द्वारा सोमवार को आरोपी कुदसू निवासी मनीष बिश्नोई व रासीसर बड़ा बास निवासी मुलाराम कुम्हार को बीकानेर से गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों चोरी के आदतन अपराधी है जिनके विभन्न थानो में प्रकरण दर्ज है। कार्यवाही में कांस्टेबल दिलीप की विशेष भूमिका रही। कार्यवाही में थानाधिकारी हंसराज लूणा, एएसआई पूर्णमल, कानि संजय, दलीपदास, मुलाराम, खुसराज शामिल रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group