नोखा में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनायाः घरों और मंदिरों में हुआ आयोजन, हवन यज्ञ में आहुति दी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने भाद्रमास के शुक्ल चतुदर्शी पर अनंत चतुर्दशी का उपवास श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मंगलवार को किया। इस अवसर पर कई घरों लोगों ने अनंत का उद्यापन अजूणा किया। इस दिन भक्तों ने भगवान श्रीहरि विष्णु की पंडितों से कथा श्रवण के बाद अनंत डोरे को धारण किया।
तत्पश्चात दोपहर में व्रत का उद्यापन कर प्रसाद ग्रहण किया। नोखा में भक्तों ने सदर बाजार में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर अनंत की कथा सुनी। श्रीकृष्ण मंदिर में पंडित पुरूषोत्तम महाराज ने कथा सुनाई। श्रद्धालुओं को कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम महाराज ने बताया कि शास्त्र विधि के अनुसार जो भी भक्त अनंत व्रत का उपवास करता है, निश्चित ही उस पर श्रीहरि भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। नोखा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी कई घरों में भी अनंत का उद्यापन (अजूणा) किया गया। वहीं नोखा के सन्तोषी चौक में स्थित बक्सीराम रामेश्वर लाल चांडक परिवार ने अनंत चतुर्दशी के उद्यापन पर हवन व यज्ञ का आयोजन कर आहुति दी।