नोखा जीएसएस के मोहनपुरा फीडर की साढ़े तीन घंटे बंद रहेगी बिजली:- सुबह 8 बजे से कटौती शुरु

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा फीडर डीवाईडेशन और अंडरग्राउंड केबलिंग को लेकर गुरुवार को नोखा सिटी जीएसएस के 11 केवी मोहनपुरा फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 8 बजे से लेकर 11:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार भंवरिया ने बताया कि शटडाउन के दौरान शहर के मोहनपुरा फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहनपुरा, तहसील रोड़, कर्मचारी कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, भगतसिंह कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, रायसर रोड़, आरके पुरम, बालाजी नगर, बाबा छोटूनाथ नगर, मोहनपुरा टंकी क्षेत्र, अगुणा बास, वेयर हाउस गोदाम, हेतराम खेड़ी आदि क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी।


