नोखा स्थापना दिवस विशेष:- नोखा नगरपालिका द्वारा कवि सम्मेलन कल, भट्टड़ स्कूल में चल रही है तैयारियां

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के 97वें स्थापना दिवस पर नोखा नगरपालिका की ओर से 20 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राजकीय भट्टड़ स्कूल प्रांगण में होने वाले कवि सम्मेलन में शुक्रवार रात 9 बजे से नोखा के रसिक श्रोताओं को कविता की विभिन्न विधाओं से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा।
कवि सम्मेलन में हास्य कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच, हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी, ओजस्वी कवि व गीतकार जगदीश सोलंकी, श्रृंगार रस की कवियित्री उज्जैन की वैशाली शुक्ला, व्यंग कार व हास्य कवि तेजनारायण बैचेन, ओजस्वी कवि गजेंद्र सोलंकी, लाफ्टर शो फेम पंडित सुनील व्यास एवं ऑपनर हास्य कवि दीपक पारीक का काव्यपाठ सुनने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, ललित झंवर सहित उनकी पूरी टीम कवि सम्मेलन को भव्य रूप देने में लगी है।


