आरयूआईडीपी का जागरूकता कार्यक्रमः स्कूली बच्चों को जल संरक्षण के लिए किया प्रोत्साहित
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। सामुदायिक विकास एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आज नोखा की एक निजी स्कूल में स्कूल के प्रधानाचार्य बजरंग लाल शर्मा की अध्यक्षता में जल संरक्षण पर आरयूआईडीपी द्वारा रचित फिल्म दिखाकर जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी नोखा के अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशानुसार आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सामुदायिक विकास के अशोक कुमार देवड़ा ने बच्चों को फिल्म दिखाने के बाद परियोजना की जानकारी देकर जल संरक्षण के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पानी के उपयोग के मूल्यांकन के लिए बच्चों से वाटर ऑडिट करवाई गई।
जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक अविनाश पंवार, मनोज कुमार, सीमा यादव, सुरेंद्र पंचारिया, संवेदक फर्म एमसीपीएल के एसओटी मनोज पंचारिया सहभागी रहे।