दिवेर विजय स्मृति पर मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज में भाषण प्रतियोगिताः विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप की याद में उनके व्यक्तित्व पर दिए भाषण
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘दिवेर विजय स्मृति’ के अंतर्गत ‘महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण राजपुरोहित और इतिहास के व्याख्याता डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मेवाड़ के वैभवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए महाराणा प्रताप एवं महाराणा अमरसिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रसेवा के लिए सभी को प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र बैरवा ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना छींपा, द्वितीय स्थान कुलदीप और तृतीय स्थान खुशबू ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य विशाल कुमार सगतानी ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के संकाय सदस्य डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. रामकिसन चौधरी, सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, कादम्बरी व्यास, महावीर सियाग, द्रोपदी जांगीड़, संतोष कुमार दैया, राजनारायण माहेश्वरी, एनएसएस के स्वयंसेवकों और अन्य विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।