नोखा के 97वें स्थापना दिवस पर हुआ कवि सम्मेलनः हास्य कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने बांधा समां, पद्यश्री सुनील जोगी ने भी किया कविता पाठ
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के 97वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को नोखा नगरपालिका द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय भट्टड़ स्कूल प्रांगण में रात 9 बजे से प्रारंभ हुआ और सुबह 3 बजे तक चला। इस कवि सम्मेलन में नोखा के रसिक श्रोताओं को कविता की विभिन्न विधाओं से परिचित होने का अवसर मिला।
हास्य गीतकार बुद्धिप्रकाश दाधीच ने अपने हास्य मुक्तकों के साथ-साथ पिछले कवि सम्मेलनों से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए। इसके अलावा पद्यश्री सुनील जोगी ने अपनी व्यंग्यपूर्ण और धारदार कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओजस्वी कवि व गीतकार जगदीश सोलंकी, श्रृंगार रस की कवियत्री वैशाली शुक्ला, व्यंग्यकार व हास्य कवि तेजनारायण बैचेन, लाफ्टर शो फेम पंडित सुनील व्यास और हास्य कवि दीपक पारीक ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल ने किया, जबकि नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर और उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने पार्षदों और पालिका कार्मिकों के साथ मिलकर अतिथियों व कवियों का स्वागत किया। पूरे आयोजन के दौरान नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरवासी उपस्थित रहे, जो देर रात तक इस साहित्यिक आयोजन का आनंद लेते रहे।