नोखा:-लव फन लर्न स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। लव फन लर्न स्कूल नोखा में चल रही सीबीएसई क्लस्टर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को विद्यालय परिसर में हुआ। शुक्रवार को अंडर 17 व 19 वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। मैच की शुरूआत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार बोड़ा अतिरिक्त जिला जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर, स्कूल चैयरमेन श्री नारायण बाहेती, प्रधानाचार्या मीनू सिंह, अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती, समाजसेवी नारायण जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगण के रूप में प्रभु प्रेमी भागवताचार्य कन्हैयालाल जी पालीवाल, नोखा सीबीईओ माया बजाड़, रमेश अग्रवाल हल्दीराम ग्रुप प्रतिनिधि बीकानेर, बनवारी जी डेलू, श्रवण जी लखारा, ज्योतिप्रकाश रंगा, रामगोपाल चाण्डक आदि रहे। सभी अतिथियों का स्वागत ओमप्रकाश बाहेती, सरला देवी बाहेती और राजेश बाहेती द्वारा किया गया।
अंडर 19 वर्ग का फाइनल मुकाबला फ़ेलोशिप मिशन स्कूल जयपुर और स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल शाहपुरा के बीच खेला गया और इसमें फ़ेलोशिप मिशन स्कूल विजयी रही। अंडर 17 वर्ग का फाइनल मुकाबला संजीवनी इंटरनेशनल स्कूल रावतसर और प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन सीकर के बीच खेला गया जिसमे संजीवनी इंटरनेशनल स्कूल विजयी रही। अंडर 14 वर्ग का फाइनल मुकाबला प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन सीकर और राणा इंटरनेशनल स्कूल डेगाना के बीच खेला गया जिसमे प्रिंस एकेडमी विजयी रही। अंडर 14 वर्ग में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर और एनबीएफ पब्लिक स्कूल जयपुर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 वर्ग में सेंट्रल एकेडमी हिरण मगरी उदयपुर और सेंट जेवियर्स स्कूल, नेवता जयपुर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 19 वर्ग में डूंडलोद विद्यापीठ झुंझुनू और एनबीएफ पब्लिक स्कूल जयपुर तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों को सीबीएसई द्वारा मैडल और स्कूल द्वारा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह व टीम ट्रॉफी दी गयी। सभी टीमों के कोच और बच्चो ने स्कूल द्वारा की गयी सभी व्यवस्था को खूब सराहा। बाहेती ने कहा कि उनका अगला टारगेट नोखा में नेशनल टूर्नामेंट करवाने का हैं। बाहेती ने गोपाल सिंह बिठू और उनकी पूरी ऑफिशल्स टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने इतने बड़े टूर्नामेंट को बिना किसी वाद विवाद के संपन्न करवाया साथ ही स्कूल के सभी स्टाफ को धन्यवाद् करते हुए कहा कि यह सब टीम वर्क के कारण संभव हो पाया हैं। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।