महत्वपूर्ण सूचना: नोखा के इन इलाकों में कल 4 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। कल रविवार 22 सितंबर को 220 केवी जीएसएस नोखा से निकलने वाली सभी 33 केवी आउटगोइंग फीडरों की विद्युत सप्लाई 33 केवी के रख रखाव के संबंधित कार्य के कारण सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विधुत सप्लाई बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया बताया कि काकड़ा, सिंजगुरु, पांचू, नोखा शहर, बुधरों की ढाणी, झाड़ेली और सोमलसर इत्यादि गांवों में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।