नोखा में समता युवा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन: शिविर में 400 यूनिट हुआ रक्तदान, लोगों को किया जागरूक


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आचार्य श्री नानेश 25वां स्मृति दिवस व श्री आचार्य श्री रामेश पदारोहण दिवस पर आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सेठिया धार्मिक भवन, जैन चौक में समता युवा संघ, नोखा की टीम ने यह आयोजन किया। शिविर प्रभारी अमित लालनी, पीयूष भूरा व चांदरतन डागा ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुमुक्षु बहन करिश्मा लूणीया के द्वारा मंगलाचरण से किया गया।
रक्तदान शिविर में बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा ब्लड संग्रहण किया गया। इस रक्तदान शिविर में 452 पंजीयन हुए जिसमें कुल 405 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
युवा संघ के मंत्री रवि कांकरिया ने बताया कि नोखा में यह ऐतिहासिक रक्तदान शिविर रहा, जिसमें समता युवा संघ, नोखा द्वारा अपने ही पुराने रिकॉर्ड 387 यूनिट रक्तदान को तोड़कर 405 यूनिट रक्तदान किया गया।
युवा संघ के अध्यक्ष राकेश पींचा ने ऐतिहासिक रक्त दान शिविर पर सभी संघ सदस्य, महिला समिति, बालिका मंडल एवं सभी युवा संघ सदस्य व ब्लड बैंक टीम एव सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। युवा संघ के सभी साथीयों ने व्यवस्था संभाली सभी का व्यस्था में भरपूर सहयोग रहा।



