नोखा में नव साक्षरों की परीक्षा: 150 में से 53 नवसाक्षरों ने लिया भाग

नोखा में नव साक्षरों की परीक्षा: 150 में से 53 नवसाक्षरों ने लिया भाग

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में असाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन रविवार को राजकीय प्राथमिक स्कूल उत्तराधि ढाणिया बिलनियासर में हुआ। पंचायत साक्षरता प्रभारी शिक्षक रामकिशन गोदारा ने बताया कि उल्लास ऐप पर पंजीकृत 150 असाक्षरों में से 39 महिला तथा 14 पुरुष नवसाक्षरों ने इसमें भाग लिया। बचे हुए लोगों की परीक्षा अगले चरण में ली जाएगी। इस दौरान वीक्षक का कार्य शिक्षक धर्माराम डूकिया, चिरंजीलाल ने किया। स्वयंसेवी शिक्षक, मुन्नी कंवर तथा रामेती ने सहयोग किया। पीईईओ भंवरलाल हालू द्वारा परीक्षा केंद्र का अवलोकन किया गया। सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। इस दौरान पर्यवेक्षक किरण बाला सहित वॉलिंटियर्स भी मौजूद रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group