मारपीट करने व बाइक को क्षत्रिग्रस्त करने का आरोप:-नोखा थाने में हुआ मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। तलाक का मुकदमा उठाने की धमकी देकर मारपीट करने व बाइक को क्षत्रिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुवे लखोटिया प्याऊ के पास निवासी ओमप्रकाश राठी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। ओमप्रकाश ने बताया कि उसके व उसकी पत्नी सीपीका राठी का पारिवारिक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उसके व पत्नी के बीच अनबन चल रही है इसी अनबन के कारण लखोटिया प्याऊ के निवासी महावीर मूंधड़ा उससे व उसके परिवार से रंजीश रखता है आए दिन उसे एलानिया धमकी देता है मोका मिलने पर तेरे को तलाक का मुकदमा करने का सबक सिखा दूंगा। इसी रंजिश के चलते 21 सितंबर 2024 रात्री में वो भगवान दम्माणी के घर लखोटिया प्याऊ के पास श्याम बाबा जागरण में गया हुआ था। वो भजन की प्रस्तुती दे रहा था तथा उसके पिता राधाकिशन के चिखने चिलाने ने की आवाज आई तो वो भाग कर बाहर गली में आया तो देखा की महावीर मूंधड़ा शराब के नशे में उसके पिता के साथ मारपीट कर रहा था। उसने बिच बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। महावीर मूंधड़ा ने उसे एलनिया कहा कि न्यायालय में किया हुआ मुकदमा उठा तो अन्यथा मौका मिलने पर तुझे व तेरे परिवार की जान से मारे बगैर नहीं छोडूंगा, महाबीर मुंधडा ने उसकी बाहर खड़ी मोटरसाईकिल को जबरदस्ती लाठी से क्षतिग्रस्त कर दी फिर छपटी मार कर पेट की जेब मेसे जबरदस्ती पर्स छीन लिया जिसमें 350 रुपये नगदी व अन्य कागजात थे। धमकी भरे अंदाज में कहा की अगर हमारे खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया तो इनका अंजाम बहुत बुरा होगा तथा यह भी धमकी दी की अगर 15 दिनों के भीतर भीतर तलाक वाला मुकदमा नहीं उठाया तो तेरे हाथ पैर तोड के रख देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।