नोखा के राजकीय राठी विद्यालय में राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन:- प्रधानाचार्य जयदेव बिट्ठू

नोखा के राजकीय राठी विद्यालय में राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन:- प्रधानाचार्य जयदेव बिट्ठू

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। 68वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा बीकानेर में दिनांक 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों को आज अंतिम रूप दिए जाने हेतु स्थानीय विद्यालय में सामूहिक बैठक का आयोजन कर विभिन समितियों का गठन किया गया एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हए प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया गया।

प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य जयदेव बिट्ठू ने बताया कि पूरे राज्य भर से 50 जिलो से 17 वर्ष आयुवर्ग में छात्र-छात्रा की व 19 वर्ष आयुवर्ग में छात्र-छात्रा की कुल 200 टीमें नोखा राजकीय राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में दिनांक 25.09.2024 से 02.10.2024 तक अपनी योग कला का प्रदर्शन करेगी। इस राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता को सफल संचालन करने के लिए विभिन्न विद्यालयों से प्रधानाचार्य, व्याख्याता व अध्यापकों को नियुक्त करके विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें आमन्त्रण समिति, स्वच्छता ,आवास, पुरस्कार वितरण,प्रेस नोट, रिकार्ड संधारण,मार्च-पास्ट, रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाण पत्र लेखन, मण्डलवार कार्मिक उपस्थिति ,मेरिट प्रमाण पत्र सहित अन्य समितियों का गठन किया गया है। प्रतियोगिता के प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता में जयपुर, बीकानेर,चुरु, जोधपुर,कोटा, उदयपुर, भरतपुर,पाली,अजमेर सहित इन सभी 9 मण्डलों के 50 जिलों से एक टीम में 07 खिलाडी़ होगे तथा कुल 1400 खिलाड़ीयों सहित निर्णायक मंडल के सदस्य, दलाधिपति शामिल होंगे।

प्रतियोगिता प्रभारी अधिकारी श्रीकृष्णकुमार विश्नोई ने सभी समितियों के प्रभारी अधिकारीयों को मिटिंग के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जिससे राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा सके। कंट्रोल रूम प्रभारी प्रेमदान चारण ने बताया कि खिलाङियों के रहने हेतु आवास के रूप में बालिकाओं के लिए शहर के 3 सामाजिक भवनों में तथा बालकों के लिए स्थानीय सरकारी व निजी विद्यालयो में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय बीकानेर द्वारा भवन अधिगृहण किए जा कर के व्यवस्था की गई है । खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए प्रतियोगिता संयोजक विद्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है जिसमें 25 सितंबर रात्रि तक अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाएगा तथा 26 सितंबर को सुबह 11:00 बजे प्रतियोगिता का मार्चपास्ट के साथ शुभारंभ किया जाएगा।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page