65वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापनः विजेता खिलाड़ियों को दिए मेडल और प्रमाण-पत्र, 35 स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। 65वीं जिला स्तरीय विद्यालयी टेबल टेनिस छात्र- छात्रा 14 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का समापन समारोह रायसर मार्ग पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा में मंगलवार को हुआ। समारोह प्रबन्ध समिति संरक्षक शिवनारायण झंवर, सदस्य रामुराम सियाग, मुरलीमनोहर मोहता, राजकीय शारीरिक शिक्षक व निर्णायक विश्वजीत सिंह, राकेश यादव, करणीसिंह, रामकिशोर मीणा आदि की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक विद्या मन्दिर प्रधानाचार्य आशीष डागा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज 15 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक स्कूल परिसर आयोजित हुई। जिसमें बीकानेर जिले की 35 विद्यालयों ने सहभाग किया। अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों के माध्यम से उनकी योग्यता को तराशा जा सकता है। खेल से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है। इसी जोश के साथ आगामी खेलों में भी भाग लें, जिसमें भी हमारा जिला अग्रणीय रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न निर्णायक, खिलाड़ी व खेल प्रेमी आदि ने सहयोग
किया।