नोखा के राजकीय राठी विद्यालय में राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता में लयबद्ध योग (रिद्मिक) का फाईनल परिणाम जारी

नोखा के राजकीय राठी विद्यालय में राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता में लयबद्ध योग (रिद्मिक) का फाईनल परिणाम जारी

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में चल रही 68 वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता में लयबद्ध योग (रिद्मिक) का फाईनल परिणाम घोषित किया गया।

प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य जयदेव बीठू ने लयबद्ध योग (रिद्मिक) का फाईनल परिणाम जारी किया।।

निर्णायक मंडल के पदाधिकारी

19 वर्षीय छात्र वर्ग में हर्ष शर्मा टोंक प्रथम, उज्जवल जोधपुर द्वितीय, जितेश कुमार झुंझुनू तृतीय स्थान पर रहे।

19 वर्षीय छात्रा वर्ग में मौली भट्ट डूंगरपुर प्रथम, अंजली जोधपुर द्वितीय, तमन्ना भाटी तृतीय स्थान पर रहे।

17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान यशपाल उदयपुर, द्वितीय स्थान युवराज आचार्य बीकानेर, तृतीय स्थान रघुविंद्र सिंह जयपुर ग्रामीण ने प्राप्त किया।

17 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान तान्या नागौर , द्वितीय स्थान स्नेहल श्रीगंगानगर व तृतीय स्थान मान्या उदयपुर ने हासिल किया।

निर्णायक मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पुरोहित ने बताया कि निर्णायक मंडल में रामेंद्र हर्ष, राजेन्द्र व्यास,हितेश परिहार, भुवनेश पुरोहित, इंदुबाला बंग, संदीप सोनी, कविता गिरी, हितेन्द्र मारू, राकेश नागौरा, शुभम स्वामी, पवन बिश्नोई, सुरेंद्र हर्ष, दिव्या, गोविंद नागौरा, मदन रिणवा, पर्वतसिंह, सरिता गोचर सहित स्थानीय शारीरिक शिक्षकों व शिक्षकों में प्रेमकुमार भोजक, मिठूसिंह राठौङ, उमेश आचार्य, बद्रीनारायण कुमावत, जितेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह चारण, करणीसिंह, चूनसिंह, सहीराम बिश्नोई , आसूराम दर्जी, अमित बिश्नोई, हरिकृष्ण शर्मा, सुनील बिश्नोई, रोशन शर्मा, सुनील भार्गव, कैलाशदान, नन्दसिंह मीणा, चैना कुमारी, मुरलीधर पालीवाल, कैलाश चन्द डागला, धर्मेंद्र चौधरी, नारायणराम , उमा सुथार, लेखराम गोदारा, दानाराम भादू सहित अन्य शिक्षकों का प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page