पदम स्मारक में कल शाम 5 बजे से गूंजेंगे कबीर के तरानेः पद्मश्री प्रहलादसिंह टिपान्या देंगे भजनों की प्रस्तुति, सद्भाव बढ़ाने के लिए की पहल
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में पदम स्मारक मूलवास में मलंग फोंक फाऊंडेशन, लोकायन संस्थान और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजस्थान कबीर यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार को कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। यात्रा निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को करीब पांच बजे यात्रा मूलवास स्थित पदम स्मारक पर पहुंचेगी। शाम छह बजे लोक गायन के कार्यक्रम में पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपान्या मालवा, मुरालाल मारवाड़ा, शिवजी-बद्री सुथार, गवरा देवी, निरज आर्य आदि लोक कलाकार संत कबीर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन में आस-पास के गांवों सहित नोखा, नागौर, बीकानेर आदि जगहों से भी श्रोता शामिल होंगे।
शंकर-धर्म कुलरिया ने बताया कि कबीर यात्रा के माध्यम से सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि उनके पिता संत पदमाराम कुलरिया हमेशा कहते थे कि गांव और समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रहें। एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे। यह कार्यक्रम उसी संदेश को आगे बढ़ाएगा।