भागवत कथा में मिले नब्बे हजार रुपए गौशालाओं को भेंटः समाजसेवी संस्था ने कथावाचक कन्हैया लाल का किया सम्मान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के भागवताचार्य कन्हैया लाल पालीवाल ने भागवत कथा का वाचन किया था। इस कथा से नब्बे हजार रुपये की राशि गौसेवा के लिए एकत्रित की गई। गुरुवार को यह राशि नोखा क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं को प्रदान की गई।
प्रभुप्रेमी महाराज और समाजसेवी मुकेश लखारा ने 20-20 हजार रुपये गंगा गौशाला नोखा, गोवर्धन गौशाला कंवलीसर, नंदीशाला नोखा, और नाथूसर गांव की गौशाला को भेंट किए। इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपये करणी वेलफेयर फाउंडेशन नोखा को भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर नंदीशाला नोखा के अंकित तोषनीवाल, गंगा गौशाला नोखा के राजेंद्र रांका, कंवलीसर गौशाला के जुगलकिशोर पारीक, नाथूसर गौशाला के देवीसिंह, और करणी वेलफेयर फाउंडेशन नोखा के डॉ. भवानीशंकर कुमावत और सूर्य कुमार विश्नोई ने गौसेवा के लिए राशि प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन राकेश पालीवाल ने किया।
इस अवसर पर करणी एनीमल वेलफेयर फाउंडेशन नोखा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. भवानीशंकर जालप और सूर्य कुमार विश्नोई द्वारा कथावाचक कन्हैया लाल का सम्मान करते हुए उन्हें साफा और गौ माता की प्रतिमा भेंट की गई।
ज्ञातव्य है कि प्रत्येक कथा में प्रभुप्रेमी महाराज गौसेवा हेतु झोली और ओली का आयोजन करवाते हैं। अब तक वे देश के सात राज्यों की 78 से अधिक गौशालाओं को करोड़ों रुपये की राशि गौसेवा हेतु भेंट करवा चुके हैं। उनकी प्रेरणा से असम, उड़ीसा और राजस्थान में गौशालाएं भी खुलवाई गई हैं।