नोखा में स्कूली बच्चों को दिया मोटिवेशनल स्पीचः शिक्षाविद् बोले-समय की कीमत पहचानना जरूरी है
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में आज प्रार्थना सभा के दौरान मोटिवेशनल स्पीच करवाया गया। मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व प्रधानाध्यापक और शिक्षाविद् परमदान सांदू ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारित होना बहुत जरूरी है, बीता हुआ समय वापस नहीं आता है। समय की कीमत को पहचानते हुए, समय का सदुपयोग करते हुए अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करने का अभी समय है, विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, विद्यार्थी को जो पांच लक्षण काक चेष्टा, बको ध्यानम्, श्वान निंद्रा, अल्पाहारी, गृह त्यागी बताए गए हैं उसका पूरे समय पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम में लिखमाराम मेघवाल, शिवकरण बिश्नोई, सुनीता खीचङ, टीना डेनियल, जयश्री बैद, अश्विनी मोदी, अन्तिम शर्मा, बसन्ती चौधरी, राजू मोदी, जाकिर हुसैन, सरिता गहलोत, कंचन दर्जी सहित व अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।