सरकारी स्कूल में भामाशाह ने बांटी शिक्षण सामग्री: बच्चों को आईडी कार्ड, टाई, बेल्ट का किया वितरण, शिक्षा के प्रति किया जागरूक


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के बिलनिनयासर के राजकीय प्राथमिक स्कूल उत्तरादी ढाणिया में भामाशाह प्रकाश चंद्र सारण द्वारा शाला में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को शनिवार को आईडी कार्ड, टाई, बेल्ट का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर पीईईओ भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि शिक्षा में दिया गया दान व्यर्थ नहीं जाता है। शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है और लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप स्कूल में बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवायें तो बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा।

प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य सुधारने से कई परिवारों का शिक्षा का ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र-छात्राएं बीच में पढ़ाई नहीं छोड़े और हमेशा आगे बढ़कर अध्ययन करना चाहिए।
किशोर कुमार सारण ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा के बिना आज के समय में कुछ भी काम नहीं होता है।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुमानी देवी, सहायिका गोविंद कंवर, नरेगा एलडीसी अनीता मीणा, एसएमसी सदस्यों सहित कुक कम हेल्पर मुन्नी कंवर, रामेति शिक्षिका सरोज बिश्रोई, किरण बाला शिक्षक मुकेश चौधरी, धर्माराम डूकिया, प्रेमकुमार खीचड़, पूर्व महिला वार्ड पंच गुलाब देवी, प्रियंका, भगवानाराम गोदारा, रामेश्वर दास पुजारी, कालूराम नायक, जगदीश कुमार, बुधराम नायक समेत अभिभावक मौजूद रहे।



